A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी IDBI SO Recruitment 2023: IDBI बैंक में कई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल

IDBI SO Recruitment 2023: IDBI बैंक में कई पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल

IDBI Recruitment 2023: बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। IDBI बैंक में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी डिटेल...

IDBI SO Recruitment- India TV Hindi Image Source : IDBIBANK.IN IDBI SO Recruitment 2023

बैंक में नौकरी करने का सपना सजों रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने कई पदों वैकेंसी निकाली है। आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी, जो 3 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। बता दें कि इस भर्ती अभियान से बैंक में 114 खाली पदों को भरा जाना है। इन पदों पर आवेदन के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे दिए गए है इन्हें ध्यान से पढ़ें....

वैकेंसी डिटेल

मैनेजर: 42 पद
सहायक महाप्रबंधक: 29 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर: 10 पद

योग्यता

उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

Click here for the notification

सेलेक्शन प्रोसेस

इस पद के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र में घोषित आयु, शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव आदि की निर्धारित पात्रता मानदंड और समर्थन में अपलोड किए गए दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच शामिल होगी। प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद और दस्तावेजों के सत्यापन के बिना उम्मीदवारी सभी पदों/ग्रेडों के लिए अनंतिम होगी और मूल के साथ सत्यापन के अधीन होगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- (आवेदन शुल्क + सूचना शुल्क) है, जिसमें जीएसटी शामिल है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को जीएसटी सहित ₹200/- (केवल सूचना शुल्क) का भुगतान करना होगा। इसका भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/ Visa/ MasterCard/ Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।

 

इसे भी पढे़ं-
आखिर चंदन के पेड़ से क्यों लिपटे रहते हैं सांप? जानें इसके पीछे का रहस्यमयी कारण
यूपी बोर्ड का एग्जाम कल से हो रहा शुरू, जानें परीक्षा के दौरान किन बातों का रखना है ध्यान

Latest Education News