ICMR ने इंजीनियरों के लिए निकाली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 1.12 लाख तक सैलरी
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आईसीएमआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, चेन्नई ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईसीएमआर ने टेक्निकल असिस्टेंट और लैबोरेटरी अटेंटडेंट पदों के लिए भर्ती निकाली है। वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहता है, आधिकारिक वेबसाइट nie.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें कि 8 नवंबर 2023 को शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान कुल 33 ग्रुप बी टेक्निकल असिस्टेंट और 14 ग्रुप सी लैबोरेटरी अटेंटडेंट रिक्तियों के लिए है। यहां देखें वैकेंसी डिटेल हैं:
टेक्निकल असिस्टेंट (बायोस्टैटिक्स): 6 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (नेटवर्किंग): 1 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोग्रामर): 5 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (लैबोरेटरी): 5 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (रिसर्च मैनेजमेंट): 1 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (सोशल साइंस): 2 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ): 5 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड एक्टिविटी): 5 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग): 2 रिक्तियां
टेक्निकल असिस्टेंट (कम्युनिकेशन): 1 रिक्तियां
लैबोरेटरी अटेंटडेंट-1 (लैबोरेटरी): 2 रिक्तियां
लैबोरेटरी अटेंटडेंट-1 (एयर कंडीशनिंग): 1 रिक्तियां
लैबोरेटरी अटेंटडेंट-1 (प्लंबर): 1 रिक्तियां
प्रयोगशाला परिचर-1 (जनरल): 10 रिक्तियां
योग्यता
इन पदों की पात्रता मानदंड, आयु सीमा, सैलरी आदि देखने के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन देख सकते हैं। वहीं, लिखित परीक्षा नवंबर के चौथे सप्ताह में होगी। एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे।
सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 तक सैलरी मिलेगी। वहीं, लैबोरेटरी अटेंटडेंट के पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 18000, 56900 रुपये तक सैलरी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:
CISF Recruitment 2023: आज से शुरू हो रहे 12वीं पास के लिए CISF में भर्ती, मिलेगी 80 हजार तक सैलरी