A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी IBPS एसओ का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

IBPS एसओ का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

IBPS एसओ 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS SO- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO IBPS एसओ का एडमिट कार्ड जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 21 दिसंबर, 2023 को आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि एडमिट कार्ड 21 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक डाउनलोड किया जा सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Direct link to download IBPS SO Prelims Admit Card 2023

IBPS SO Prelims Admit Card 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एग्जाम पैटर्न

प्रिलिम्स एग्जाम में 125 अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें 3 खंड होंगे। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए है और उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा में निर्धारित कट-ऑफ नंबरों के अनुसार हर परीक्षा में पास होना आवश्यक होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन

Latest Education News