IBPS PO and MT Recruitment: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (आईबीपीएस) की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) और मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) भर्ती 2023 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 21 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।
इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/ मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के कुल 3,049 पद भरे जाने हैं। यह प्रारंभिक परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2023 में और मुख्य परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित होने की संभावना है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
- जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पूरा कर लिया है, वे आईबीपीएस पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
- भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- इसके बाद आईबीपीएस सीआरपी-पीओ/एमटी-XIII भर्ती लिंक का चयन करें।
- फिर आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- अब पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेजें।
डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Latest Education News