सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने ग्रुप C भर्ती के पदों की संख्या में बढ़ा दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए अब कुल 31,902 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसे लेकर HSSC ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। इसे देखने के लिए उम्मीदवार को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, जिसका पता – hssc.gov.in है। कमीशन ने बताया कि कि कई विभागों से अतिरिक्त पोस्ट की मांग आई थी। इसलिए उनका ध्यान रखते हुए पदों की संख्या बढ़ा दी गई है।
कमीशन नोटिस में बताया कि उन्हें बहुत से नए विभागों ने कॉन्टैक्ट किया और खाली पद की जानकारी दी है। इसके बाद कुल पदों की संख्या 31529 से बढ़ाकर 31902 की गई है। जानकारी दे दें कि अब पदों की टोटल कैटेगरी 401 हैं जिन्हें 63 ग्रुप में रखा गया है। आगे बताया कि ऑनलाइन एप्लीकेशन में कुछ देरी हुई है, लेकिन इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू होंगे। उम्मीदवार से अनुरोध है कि लेटेस्ट जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
जानें वैकेंसी के बारे में
HSSC की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न विभागों, बोर्ड, कॉरपोरेशन और कमीशन वगैरह में उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है। इनका डिटेस इस प्रकार हैं कि 6392 कॉमन ग्रेजुएट लेवल पोस्ट, 5762 हायर सेकेंडरी लेवल पोस्ट, 1647 स्टोनोग्राफर, 2063 फायर ऑपरटेर कम ड्राइवर, 6484 एएलएम/शिफ्ट अटेंडेंट/इलेक्ट्रीशियन, 1554 स्टाफ नर्स, 880 जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद शामिल हैं।साथ ही अन्य पदों के डिटेल के लिए नोटिस जरूर देखें।
क्या देनी होगी फीस?
बता दें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा। एचएसएसएससी ग्रुप सी एग्जाम 13 मई से 15 जुलाई 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे। वे उम्मीदवार जो भर्ती प्रक्रिया के तहत निकले विभिन्न पद के लिए जरूरी अर्हता पूरी करते हैं, वे संबंधित पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
See the revised vacancy chart here
Latest Education News