A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए इस राज्य में शुरू हुए आवेदन, जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए इस राज्य में शुरू हुए आवेदन, जानें क्या है अप्लाई करने की योग्यता

सरकारी नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। हरियाणा में निकली आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। अप्लाई करने की योग्यता समेत आदि विवरण को उम्मीदवार नीचे खबर में पढ़ सकते हैं।

हरियाणा में AMO भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन - India TV Hindi Image Source : FILE हरियाणा में AMO भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हरियाण में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों भर्ती निकली है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग, हरियाणा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन करने की आखिरी तरीख 

युर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  12 जुलाई 2024 है, इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

कितने पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान के जरिए विभाग में कुल 805 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड

इन पदों के लिए पात्रता को उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं। 

  • आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जून, 2024 तक 23 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
  • शैक्षणिक योग्यता: आवेदकों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को मैट्रिक स्तर तक हिंदी का ज्ञान होना चाहिए।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन  

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: HPSC की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद होमपेज पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती (AMO) अनुभाग के अंतर्गत आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी सहित सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र को पूरा करें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। एक तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो तो) और फॉर्म को जमा करें।
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- regn.hpsc.gov.in/amo/

ये भी पढ़ें- 

Explainer: क्या है NEET UG और PG परीक्षा, किन कोर्सेज में मिलता है दाखिला और क्यों हुआ नीट पीजी एग्जाम स्थगित? जानें पूरा मामला

'छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं...' नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर वार
 

Latest Education News