HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने अभियोजन विभाग(Prosecution Department) में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अभियोजन विभाग में कुल 112 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या स्टेप्स को फॉलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक सें करें अप्लाई
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के अन्य आरक्षित श्रेणियों के मेल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। सामान्य श्रेणी में सभी महिला आवेदक, अन्य राज्यों की आरक्षित श्रेणियों में सभी उम्मीदवार, और हरियाणा के एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणियों में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर Advertisements tab पर क्लिक करें।
- फिर कैंडिडेट्स 2023 के विज्ञापन संख्या 14 से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आखिरी में सबमिट करें और प्रिंट ले लें।
ये भी पढ़ें- आखिर Train के लास्ट डिब्बे पर ही क्यों बना होता है X? क्या होता है इसका मतलब? जानें इसकी वजह
कोटा कोचिंग इंडस्ट्री की रीढ़ हैं 'करोड़पति टीचर', सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश
Latest Education News