हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS (पूर्व ब्र.) और अन्य संबद्ध सेवाओं-2023 के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहकी हैं वे आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है। प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की संभावना है।
HPSC HCS 2023 recruitment: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 121 पदों को भरा जाना है।
एचसीएस (Ex. Br.): 03
डीएसपी: 06
ईटीओ: 08
डीएफएससी: 02
एआरसीएस: 01
एईटीओ: 19
बीडीपीओ: 37
टीएम: 04
डीएफएसओ: 01
एईओ: 12
'ए' क्लास नायब तहसीलदार: 28
HPSC HCS 2023 recruitment: आवेदन शुल्क
हरियाणा के पूर्व सैनिकों (डीईएसएम) के आश्रित पुत्र सहित सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए और क्रीमी लेयर से संबंधित पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है।
वहीं, केवल हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रितों सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों और अन्य राज्यों की सामान्य और सभी आरक्षित श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।
साथ ही हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।
केवल हरियाणा के सभी विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों (कम से कम 40% विकलांगता के साथ) के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कहां करना है आवेदन?
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब होंगे एग्जाम?
आयोग इस भर्ती के लिए प्रीलिमनरी एग्जाम 11 फरवरी 2024 को लेगा, वहीं मेंस एग्जाम 30 मार्च और 31 मार्च 2024 को होने की संभावना है। वहीं, पर्सनालिटी टेस्ट या वाइवा वोस (VIVA VOCE) की तारीख इसके बाद जारी किया जाएगा।
अन्य जानकारी
इस भर्ती के संबंध में उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की मदद, सुझाव या शिकायत करनी है तो वे आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 18001800431, हेल्पडेस्क ईमेल आईडी- support-hpsc@hry.gov.in पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मदद मांग सकते हैं।
ये भी पढ़ें: