HPSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें कैसे करना है आवेदन
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। HPSC ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पद पर अप्लाई करना चाहते हैं वे ऐसा अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा में सहायक अभियंता (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हुई और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है- hpsc.gov.in.
HPSC AE recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान सहायक अभियंता पदों की 120 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 104
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल): 09
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 07
HPSC AE recruitment 2023 आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
HPSC AE recruitment 2023 आवेदन शुल्क
हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र सहित सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के सामान्य और सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है।
केवल हरियाणा के ईएसएम की महिला आश्रितों सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए और अन्य राज्यों की सामान्य और सभी आरक्षित श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।
हरियाणा के एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईएसएम श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।
HPSC AE recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर Advertisements टैब पर क्लिक करें।
इसके Advertisements नंबर 59/2023 के तहत उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें
फिर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
उम्मीदवार यहां विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
NTPC ने असिस्टेंट माइन सर्वेयर के कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन