अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। भारतीय रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2025 है, उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्शन पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी? आइए इस प्रश्न के उत्तर को हम इस खबर के माध्यम से जानते हैं।
कितनी सैलरी मिलेगी?
हर कैंडिडेट के मन में सैलरी को लेकर प्रश्न रहता ही है कि कितनी सैलरी मिलेगी। ऐसे में आपके मन में इस भर्ती को लेकर भी प्रश्न होगा ही। तो बता दें कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआत में 33900 रुपये प्रतिमाह सैलरी(बेसिक पे) मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए चरणों के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन का पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
- आखिरी में पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सामान्य, ओबीसी, और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये + जीएटी का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी एवं दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये +जीएसटी।
ये भी पढ़ें-
इस राज्य में लोअर और अपर प्राइमरी टीचर्स के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4400 से ज्यादा वैकेंसी; पढ़ें पूरी डिटेल
Latest Education News