हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 2.40 लाख तक सैलरी
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। एचसीएल ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
सरकारी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से जानें न दें। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने मैनेजर, सिक्योरिटी ऑफिसर और अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र हैं वे आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2023 है। इस भर्ती अभियान से संगठन में 84 पदों को भरा जाना है।
HAL Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को ₹500 का आवेदन शुल्क देना होगा। वही, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
HAL Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
सीनियर टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू) / टेस्ट पायलट (एफडब्ल्यू): 2 पद
चीफ मैनेजर (सिविल): 1 पद
सीनियर मैनेजर (सिविल): 1 पद
डिप्टी मैनेजर (सिविल): 9 पद
मैनेजर (आईएमएम) I: 5 पद
डिप्टी मैनेजर (आईएमएम): 12 पद
इंजीनियर (आईएमएम): 9 पद
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस): 9 पद
फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
डिप्टी मैनेजर (एचआर): 5 पद
डिप्टी मैनेजर (लॉ): 4 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग): 5 पद
सिक्योरिटी ऑफिसर: 9 पद
ऑफिसर (ऑफसर लैंग्वेज): 1 पद
फायर ऑफिसर: 3 पद
इंजीनियर (सीएस) (कॉम्प्लेक्स ऑफिस): 3 पद
HAL Recruitment 2023: योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के जरिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन और आयु सीमा की जानकारी ले सकते हैं।
HAL Recruitment 2023: आयु सीमा
ग्रेड II:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 35 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 38 वर्ष
एससी/एसटी: 40 वर्ष
ग्रेड III और IV:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 45 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 48 वर्ष
एससी/एसटी: 50 वर्ष
ग्रेड V और VI:
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 48 वर्ष
ओबीसी (एनसीएल): 51 वर्ष
एससी/एसटी: 53 वर्ष
HAL Recruitment 2023: सैलरी
ग्रेड II: ₹ 40,000 - 1,40,000
ग्रेड III: ₹ 50,000 - 1,60,000
ग्रेड IV: ₹ 60,000 - 1,80,000
ग्रेड V: ₹ 70,000 - 2,00,000
ग्रेड VI: ₹ 80,000 - 2,20,000
ग्रेड VII: ₹ 90,000 - 2,40,000
ये भी पढ़ें:
इस सरकारी कंपनी में निकली कई पदों पर भर्ती, यहां करें आवेदन
10वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में निकली नौकरियों की भरमार, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी