A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Haryana Police Recruitment 2021:एचएसएससी ने कांस्टेबल के 7289 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Haryana Police Recruitment 2021:एचएसएससी ने कांस्टेबल के 7289 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें लोगों के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, HSSC ने 7289 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी की है।

<p>Haryana Police Recruitment 2021 HSSC announces 7298...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Haryana Police Recruitment 2021 HSSC announces 7298 Constable Vacancy apply till this date

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें लोगों के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, HSSC ने 7289 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 की अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी, 2021 से शुरू होंगे। आधिकारिक अधिसूचना अब hssc.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। 

अधिसूचना पुरुष कांस्टेबल की भर्ती के लिए है - सामान्य ड्यूटी, महिला कांस्टेबल - जनरल ड्यूटी के साथ-साथ महिला कांस्टेबल - ग्रुप सी। 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आयु का निर्धारण करने की कट-ऑफ तिथि 1 दिसंबर, 2020 है।

पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को अपनी 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी। साथ ही, मैट्रिक में एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत समान या उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक है। आधिकारिक अधिसूचना में ऊंचाई और अन्य मापों सहित आवश्यक बुनियादी भौतिक विशेषताओं के बारे में विवरण शामिल हैं।

पदों की संख्या-

पुरुष पुलिस कांस्टेबल- जनरल ड्यूटी- 5500 पद, महिला पुलिस कांस्टेबल- जनरल ड्यूटी- 1100 पद, महिला कांस्टेबल- ग्रुप सी- 698 पद, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2021 है। इससे पहले एचएसएससी ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती को लेकर 2019 में जारी किए गए विज्ञापन को हटा दिया था और अगले 24 घंटों में ही नई अधिसूचना जारी करने को कहा था। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया था, वह भी इस बार आवेदन करने के योग्य हैं और उन्हें आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Latest Education News