Haryana Bharti: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसरऔर समकक्ष (Administrative Cadre) (ग्रुप-बी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाली है। हालांकि अभी इसके लिए आवदेन शुरू नहीं किए गए हैं। एक बार आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन
जारी किए गए विज्ञापन के मुताबितक 21 मार्च 2023 या कल से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 10 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, जो इसकी लास्ट डेट है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 37 सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 21 पद, एससी(हरियाणा) के लिए 3 पद, BC-A(हरियाणा) के लिए 9 पद और EWS(हरियाणा) के लिए 4 पद शामिल हैं। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बी.एससी ऑनर्स एग्रीकल्चर और एम.एससी इन एग्रीकल्चर में द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹1000 है, जिसमें हरियाणा के एक पूर्व सैनिक के आश्रित पुत्र और अन्य राज्यों के सामान्य वर्ग शामिल हैं। ESM की महिला आश्रित सहित सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।
ये भी पढ़ें- आपने सोचा है कभी कि रेलवे ट्रैक पर क्यों पड़े होते हैं पत्थर? जानें इसकी वजह
Latest Education News