Fact Check: क्या रेलवे ने रद्द कर दी 1.5 लाख पदों पर भर्तियां?
Fact Check : एक अखबर में छपी खबर में दावा किया गया रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं।
देश की सबसे बड़ी सरकारी नियोक्ता कंपनी भारतीय रेल ने विभिन्न पदों के लिए 1.5 लाख नौकरियां निकाली हैं। इन पदों पर परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से होना है। लेकिन कुछ समाचार पत्रों में इससे जुड़ी जानकारियां प्रकाशित हो रही हैं। जिससे इस संबंध में भ्रम पैदा हो रहा है। इसी बीच एक अखबर में छपी खबर में दावा किया गया रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं।
ऐसी ही भ्रामक जानकारियों की खोजपरख के लिए भारत सरकार प्रेस इंन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने एक फेक्टचैक अभियान शुरू किया है। जब इस खबर की पड़ताल पीआईबी की फैक्ट चैक टीम ने की तो यह खबर पूरी तरह से झूठी निकली। पीआईबी के अनुसार रेलवे द्वारा किसी भी प्रकार की परीक्षा निरस्त नहीं की गई है। और रेलवे निर्धारित कार्यक्रम्र के तहत इस भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करेगी।
इस खबर के प्रकाशित होने के बाद भारतीय रेलवे ने भी ट्वीट कर इस भ्रामक खबर पर स्पष्टीकरण पेश किया है। रेलवे के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि भारतीय रेल में विभिन्न पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड के CEO और चेयरमैन वीके यादव ने बताया-
“कुल 1,40,640 रिक्तियां हैं जो एनटीपीसी के तहत भरी जा रही हैं। आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटगरी और लेवल-1 के लिए 2019 में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इन पदों के लिए लिए अभ्यर्थियों से 1 से 31 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। हमने आवेदन पत्रों की जांच कर ली है लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं नहीं करा पाए हैं। सभी तीन कैटेगरी के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर के बाद शुरू की जाएंगी। जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।”
नतीजा
पड़ताल में वायरल दावा ग़लत निकला. रेलवे भर्ती परीक्षा 15 दिसम्बर के बाद शुरू होगी। ये खब़र पब्लिश होने तक, रेलवे की ओर से परीक्षा रद्द करने का दावा सिर्फ अफवाह है। हिंदुस्तान अख़बार की ऑरिजनल क्लिपिंग से छेड़छाड़ कर ये अफ़वाह फैलाई गई है।