ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत ESIC PGIMSRs और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के कुल 491 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या हैं अहम तारीखें
रिक्त पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2022 है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। ये बात ध्यान रखें कि अधूरे भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन करने के लिए योग्यता
जो कैंडीडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
क्या है आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के कैंडीडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को भुगतान के रूप में कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए होगा।
क्या है चयन प्रक्रिया
कैंडीडेट्स का चयन एक इंटरव्यू के जरिए होगा। इसे चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू ईएसआईसी द्वारा तय किए गए स्थान पर होगा।
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट पर नोटिफिकेशन और फॉर्म लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- भरे हुए आवेदन पत्र को क्षेत्रीय निदेशक, ईएसआई निगम, पंचदीप भवन, सेक्टर -16 (लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास), फरीदाबाद-121002, हरियाणा को अंतिम तिथि से पहले भेजना होगा।
स्टेप 4- डॉक्यूटमेंट्स के रूप में कैंडीडेट्स को जन्म प्रमाण पत्र, मार्कशीट, प्रूफ आईडी आदि को सेल्फ अटेस्ड करके जमा करना होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने वाले कैंडीडेट्स को पे लेवल-11 के तहत हर महीने 67,700 रुपए से लेकर 2,08,700 रुपए तक सैलरी और भत्ते मिलेंगे।
Latest Education News