A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी ESIC ने कई राज्यों में निकाली नौकरियों की भरमार, यहां देखें डिटेल

ESIC ने कई राज्यों में निकाली नौकरियों की भरमार, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये मौका हाथ से बिल्कुल न गवाएं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने कई राज्यों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ESIC Recruitment 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO ESIC Recruitment 2023

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं तो ये मौका हाथ से न जानें दें। एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने हाल ही में ग्रुप C पैरामेडिकल के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

ESIC पैरामेडिकल स्टाफ की कुल 1,038 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चला रहा है। उम्मीदवार यहां तिथियों, रिक्तियों, पात्रता, चयन मानदंड और बहुत कुछ सहित विवरण देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 1 अक्टूबर, 2023
रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख: 30 अक्टूबर, 2023
करेक्शन विंडो बंद होने की आखिरी तारीख: 30 अक्टूबर, 2023
फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 30 अक्टूबर, 2023
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख: 14 नवंबर

वैकेंसी डिटेल

बिहार - 64 पद
चंडीगढ़ और पंजाब - 29 पद
छत्तीसगढ़ - 23 पद
दिल्ली एनसीआर - 275 पद
गुजरात - 72 पद
हिमाचल प्रदेश - 6 पद
जम्मू और कश्मीर - 9 पद
झारखंड - 17 पद
कर्नाटक - 57 पद
केरल - 12 पद
मध्य प्रदेश - 13 पद
महाराष्ट्र - 71 पद
उत्तर पूर्व - 13 पद
ओडिशा - 28 पद
राजस्थान - 125 पद
तमिलनाडु - 56 पद
तेलंगाना - 70 पद
उत्तर प्रदेश - 44 पद
उत्तराखंड - 9 पद
पश्चिम बंगाल - 42 पद

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि सभी पदों पर ESIC ने अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी है, जो उम्मीदवार इसे देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये देने होंगे। वहीं, SC/ST/PwBDs/डिपार्टमेंटल उम्मीदवार,महिला उम्मीदवार को 250 रुपये देने होंगे।

ESIC Paramedical Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब पर जाएं।
इसके बाद 'ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023' के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब बुनियादी रजिस्ट्रेशन पूरा करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
इसके बाद अपने डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
अंत में कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें। 

ये भी पढ़ें:

जल्दी करें! आज खत्म हो रही UPSSSC जूनियर असिस्टेंट के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, जानें कैसे करना है आवेदन

 

Latest Education News