DU Recruitment: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से दो सप्ताह, जो भी बाद में हो, है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 48 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे लेवल 10 के तहत एंट्री लेवल पर 57 हजार 7 सौ रुपये सैलरी मिलेगी।
DU Recruitment आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
DU Recruitment के लिए कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
ये भी पढ़ें- SAIL Recruitment 2023: इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें पूरी वैकेंसी डिटेल
कौन है दुनिया का सबसे तेज भागने वाला इंसान
Latest Education News