अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत 19 मार्च 2024 से होगी। वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2024 तय की गई है, इच्छुक उम्मीदवार इस डेट तक अप्लाई कर दें।
कितनी है वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1499 पदों को भरा जाएगा। इनमें
- पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी)
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी)
- सहायक स्वच्छता निरीक्षक
- स्टेनोग्राफर
- कार्यवाहक
- डोमेस्टिक साइंस टीचर
- लाइब्रेरियन
- अकाउंट असिस्टेंट
कितना है आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अप्लाई करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
- फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें ।
- आखिरी में डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें- किस IIT में बीटेक के लिए सबसे कम सीटें हैं?
Latest Education News