सरकारी नौकरी करने का मन बना चुके हैं और इसकी तैयारी भी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 13 मार्च है।
वैकेंसी डिटेल
बोर्ड के जरिए यह भर्ती अभियान 1896 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
फार्मासिस्ट: 318
नर्सिंग ऑफिसर: 1507
रिसोर्स सेंटर कॉर्डिनेटर: 12
आया: 21
कुक (पुरुष): 18
कुक (महिला): 14
ट्रांसलेटर (हिन्दी): 2
सेक्शन ऑफिसर (एचआर): 4
एप्लीकेशन फीस
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
सैलरी
फार्मेसिस्ट पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 29,200 से 92300 रुपये सैलरी मिलेगी।
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 44900 से 142400 रुपये सैलरी मिलेगी।
रिसोर्स सेंटर कॉर्डिनेटर के पद पर चयनित होने वाले को 47600 से 151100 रुपये सैलरी मिलेगी।
आया और कुक(महिला, पुरुष) के पद पर उम्मीदवार को 18000 से 56900 रुपये सैलरी मिलेगी।
ट्रांसलेटर(हिंदी) के पद पर उम्मीदवार को 35400 से 112400 रुपये सैलरी मिलेगी।
सेक्शन ऑफिसर के पद पर 10900 से 34800 रुपये सैलरी मिलेगी।
DSSSB recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब अपने सभी जरूरी डिटेल अपलोड करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद आवेदन सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
इस भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और अन्य डिटेल के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
आज से शुरू हो रही हरियाणा बोर्ड परीक्षा, एग्जाम से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस
Latest Education News