सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तैयारी? तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रुप B के पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के माध्यम से डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन में 258 खाली पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य होंगे, वे ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आइए जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी डिटेल्स।
DSSSB Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तिथि- 9 मार्च 2023
आवेदन की आखिरी तिथि- 7 अप्रैल 2023
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों के मुताबिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पहले नीचे दिए गया भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके एजुकेशन क्वालिफिकेशन की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस पदों में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन है।
कितनी होगी सैलरी?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4200 ग्रेड पे लेवल 6 के आधार पर 35,400 रुपये से 1,12, 400 रुपये तक सैलरी के रूप में मिलेंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक करें।
इसे भी पढ़ें-
IGNOU ने TEE दिसंबर 2022 का रिजल्ट किया जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
यूपी के स्कूलों की अब बदलेगी तस्वीर, इस योजना से हर स्कूल का होगा कायाकल्प
Latest Education News