A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी DRDO में इन पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, इस डेट से पहले कर दें अप्लाई

DRDO में इन पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, इस डेट से पहले कर दें अप्लाई

DRDO RAC Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) की तरफ से साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

DRDO RAC Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) की तरफ से साइंटिस्ट 'बी' के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
जारी शेड्यूल के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 181 खाली पदों को योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। इनमें से 73 पद UR श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, 18 पद EWS श्रेणी के लिए हैं, 49 रिक्तियां ओबीसी श्रेणी के लिए हैं, 28 रिक्तियां SC वर्ग के लिए हैं और 13 रिक्तियां ST वर्ग के लिए हैं।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 31 वर्ष है। इसके अलावा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष है।

लास्ट डेट 
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और विज्ञापन के प्रकाशन से आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिन है। कैंडिडेट्स से सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। ये रहा डायचरेक्ट लिंक 

ये भी पढ़ें: JEE Advanced 2023: कल जारी होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करना होगा चेक
 

 

Latest Education News