A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पदों पर निकाली भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पदों पर निकाली भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो अवसर हाथ से जानें न दें। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली है। यहां जानें भर्ती डिटेल

sarkari naukri- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी टीचर बनने का है सपना? तो दिल्ली की डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दे रही आपको मौका। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 22 मार्च है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 29 मार्च 2023 है।

ये है वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 20 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 7 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए, 8 रिक्तियां एसोसिएट प्रोफेसर के लिए और 5 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर के पद के लिए हैं।

क्या है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला श्रेणियों से संबंधित आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Direct link to apply

Dr. B. R. Ambedkar University Delhi recruitment: आवेदन कैसे करें

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aud.ac.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।

फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

अब रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।

फिर आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लें।

इसे भी पढ़ें-

GDS Result 2023: इंडियन पोस्ट ने GDS के रिजल्ट किए जारी, यहां आसानी से करें चेक
कपिल शर्मा की पढ़ाई जान आप भी रह जाएंगे दंग, इतने पढ़े लिखे हैं कॉमेडियन

Latest Education News