A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी सेना में निकली ग्रुप सी पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की योग्यता से लेकर सैलरी तक जानें हर डिटेल

सेना में निकली ग्रुप सी पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की योग्यता से लेकर सैलरी तक जानें हर डिटेल

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। DGAFMS ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। आइए इस खबर के माध्यम से पात्रता, सैलरी समेत सभी जरूरी विवरण को जानते हैं।

DGAFMS ने निकाली ग्रुप सी पदों पर भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE DGAFMS ने निकाली ग्रुप सी पदों पर भर्ती

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशालय यानी DGAFMS ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 है, इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस तिथि तक अप्लाई कर दें। एक बार एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। 

कितने और किन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 113 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें- 

  • अकाउंटेंट के लिए एक 1 पद 
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 1 पद
  • लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 11 पद
  • स्टोर कीपर के लिए 24 पद
  • फोटोग्राफर के लिए 1 पद 
  • फायरमैन  के लिए 5 पद 
  • कुक के लिए 4 पद 
  • लैब अटेंडेंट के लिए 1 पद 
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 29 पद 
  • ट्रेड्समैन मेट के लिए 31 पद 
  • वॉशरमैन  के लिए 2 पद 
  • बढ़ई और जॉइनर के लिए 2 पद 
  • टिन-स्मिथ के लिए 1 पद 

क्या है शैक्षिक योग्यता?

  • अकाउंटेंट- वाणिज्य में  की डिग्री या 12वीं कक्षा के समकक्ष 
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 12वीं कक्षा या समकक्ष 
  • लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)-  12वीं कक्षा + टाइपिंग टेस्ट 
  • स्टोर कीपर-  12वीं कक्षा के साथ 1 वर्ष का अनुभव 
  • फ़ोटोग्राफ़र- 12वीं कक्षा या समकक्ष 
  • फ़ायरमैन- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष 
  • कुक- मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष
  • लैब अटेंडेंट- साइंस के साथ मैट्रिकुलेशन
  • मल्टी-टास्किंग- स्टाफ़ (MTS)- मैट्रिकुलेशन 
  • ट्रेड्समैन मेट- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष 
  • वॉशरमैन- मैट्रिकुलेशन या समकक्ष 
  • बढ़ई और जॉइनर- मैट्रिकुलेशन + 3 वर्ष का अनुभव 
  • टिन स्मिथ - मैट्रिकुलेशन + 3 वर्ष का अनुभव 

क्या है आयु सीमा

  • अकाउंटेंट- 30 वर्ष तक 18-27 वर्ष
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड II के लिए 18-27 वर्ष
  • लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 18-27 वर्ष
  • स्टोर कीपर के लिए 18-27 वर्ष
  • फोटोग्राफर के लिए  18-27 वर्ष
  • फायरमैन  के लिए 18-25 वर्ष
  • कुक के लिए  18-25 वर्ष
  • लैब अटेंडेंट के लिए  18-27 वर्ष
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए  18-25 वर्ष
  • ट्रेड्समैन मेट के लिए  18-25 वर्ष
  • वॉशरमैन  के लिए 18-25 वर्ष
  • बढ़ई और जॉइनर के लिए18-25 वर्ष
  • टिन-स्मिथ के लिए  18-25 वर्ष

सैलरी कितनी मिलेगी

  • अकाउंटेंट पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-5 के अनुसार, 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये मिलेंगे।
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड ।। पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-4 के अनुसार, 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये मिलेंगे।
  • लोअर डिवीजन, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, फायरमैन, कुक पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-2 के अनुसार, 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये मिलेंगे।
  • लैब अटेंडेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेंटर एंड जॉइनर, टिन-स्मिथ पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-1 के अनुसार, 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये मिलेंगे।

Latest Education News