एटोमिक एनर्जी डिपार्टमेंट में काम करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। एटोमिक एनर्जी डिपार्टमेंट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी ने चीफ फायर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक हो, आधिकारिक वेबसाइट www.nfc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
चीफ फायर ऑफिसर/A: 01 पद
टेक्नीकल ऑफिसर/C(कंप्यूटर): 03 पद
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/A: 02 पद
स्टेशन ऑफिसर/A: 07 पद
सब ऑफिसर/A: 28 पद
ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर कम-फायरमैन/A (डीपीओएफ/A): 83 पद
आयु सीमा
टेक्नीकल ऑफिसर/C(कंप्यूटर) और ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर कम-फायरमैन/A (डीपीओएफ/A) पद को छोड़कर उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। टेक्नीकल ऑफिसर/C(कंप्यूटर) पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर कम-फायरमैन/A (डीपीओएफ/A) के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है।
Click here for the direct link
Department of Atomic Energy recruitment: आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद, “Recruitment of Fire Services Personnel & Techincal Officers (Computers)” क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
इसे भी पढ़ें-
BOI Recruitment 2023: जल्दी करें! आज है आवेदन की आखिरी तारीख, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
Latest Education News