A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Delhi HC Judicial सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Delhi HC Judicial सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Delhi HC Judicial Recruitment: दिल्ली उच्च न्यायालय, न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए चल रहे एप्लीकेशन प्रोसेस को आज समाप्त कर देगा। उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Delhi HC Judicial Recruitment: दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 22 नवंबर को समाप्त कर दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवार शाम 5.30 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 53 रिक्तियों को भरना है।

पात्रता मापदंड

  • आयु सीमा: 1 जनवरी, 2023 को उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
  • शैक्षिक योग्यता: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी)।
  • संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये और आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी) के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये की फीस (गैर-वापसी योग्य) का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाना चाहिए।

कैसे करें अप्लाई 

  • आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं
  • सार्वजनिक सूचना-नौकरी के उद्घाटन पर जाएँ
  • न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

डायरेक्ट लिंक स करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment: 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, जानें वैकेंसी डिटेल और सेलेक्शन प्रोसेस
 

 

Latest Education News