CRPF Constable Recruitment 2023: फोर्स में नौकरी करने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक सुनहरा मौका आया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(CRPF) ने कांस्टेबल(टेक्निकल और ट्रेडमेन ) पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि, अभी इस भर्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर नोटिफेकेशन चेक कर सकते हैं।
कब से कर सकेंगे आवेदन
CRPF द्वारा जारी की गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 27 मार्च 2023 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद उम्मीदवार 24 अप्रैल 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
CRPF इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 9212 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। कांस्टेबल चालक, मोची, मोटर मैकेनिक, बढ़ई, दर्जी, बैंड, रसोइया, माली, पेंटर, सफाई कर्मचारी, धोबी, नाई के पद शामिल हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले General / OBC / EWS वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये के रूप में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, SC / ST और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेधन शुल्क से छूट दी गई है। इस भर्ती में ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए अप्लाई करने के लिए 18 साल से 23 साल तक होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- रोड पर बनी सफेद और पीली पट्टी के क्या हैं मायने? सिर्फ दो हिस्सों में बांटना ही नहीं है इनका काम
DU Recruitment: दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें सीधा डाउनलोड
Latest Education News