A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट हुआ जारी, 959 उम्मीदवारों का हुआ चयन

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट हुआ जारी, 959 उम्मीदवारों का हुआ चयन

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई...- India TV Hindi Image Source : PTI छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हुए थे वे दिए गए लिंक से अपने रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। ये रिजल्ट 2021 की परीक्षा का जारी हुआ है। इस भर्ती के जरिए कुल 975 पदों पर भर्ती होनी थी पर नतीजे केवल 959 पदों पर जारी किए गए हैं।

किस विभाग में कितने उम्मीदवार?

पुलिस बोर्ड ने इस रिजल्ट के जरिये सूबेदार के 57, एसआई के 577, एसआई (विशेष शाखा) के 69, प्लाटून कमांडर के 247, एसआई (फिंगर प्रिंट) के 2, एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 1, एसआई (कंप्यूटर) के 5, एसआई (रेडियो) के 1 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बता दें कि इस भर्ती के जरिए 975 पदों पर होनी थी हालांकि रिजल्ट केवल 959 पदों का ही जारी किया गया है।

शेष पद इस कारण है खाली

बाकि बचे पदों पर रिजल्ट अनुसूचित जनजाति कैटेगरी में सुबेदार (महिला) का पद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर खाली रखा गया है, जबकि शेष पद पर योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त हैं। जानकारी दे दें कि 1436 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था, जिसमें से 959 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

CG Police Result: कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड

सबसे पहले सीजी पुलिस की वेबसाइट cgpolice.gov.in पर  जाएं।

फिर नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें।

इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस फाइनल रिजल्ट पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें।

अंत में चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट चेक करें।

इसके अलावा यहां नीचे उम्मीदवार रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

पीडीएफ

(इनपुट- सिकंदर खान)

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2025 में इन कैटेगरी के छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, एनटीए ने दे दी कई छूट

 

Latest Education News