छत्तीसगढ़ में सरकारी टीचर की नौकरी की खोज में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य में 12489 स्कूल टीचर्स की भर्ती की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती की जानकारी को राज्य सरकार के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी।
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग राज्य में 12 हजार 489 टीचरों की भर्ती करेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मई यानी आज से शुरू होगा और इसकी परीक्षा व्यापम आयोजित कराएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकेंगे।
ऐसे करें आवेदगन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के होम पेज पर उपलब्ध शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- फिर कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगइन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी मेंआगे की जरूरत के लिए पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
वैकेंसी डिटेल
- ट्वीट के मुताबिक 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी।
- इनमें 6,285 पद सहायक शिक्षक के लिए
- 5,772 शिक्षक के लिए
- 432 पद व्याख्याता के लिए
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: कल खत्म हो रहे जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, जल्द करें अप्लाई
Latest Education News