सरकारी नौकरी की राह देख रहे तो ये मौका हाथ से न जानें दें। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने टीजीटी, पीजीटी लैब असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
क्या कहा गया नोटिस में?
“उम्मीदवारों को वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15/09/2023 (रात 11:59 बजे तक) है, जिसके बाद लिंक बंद कर दिया जाएगा।
DSSSB recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए 1841 पीजीटी, सहायक ग्रेड - III, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, म्यूजिक टीचर और अन्य पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।
DSSSB recruitment 2023 एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ₹100 का शुल्क देना होगा, जबकि महिला आवेदकों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणियों के आवेदकों को शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है।
DSSSB recruitment 2023 सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सेलेक्शन एक टीयर एग्जामिनेशन स्कीम के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Click here for the Notification
ये भी पढ़ें:
Latest Education News