10वीं, ग्रेजुएट के लिए NHPC में निकली बंपर नौकरी, आवेदन आज से शुरू; मिलेगी 1.19 लाख सैलरी
नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। NHPC में कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसकी भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, NHPC ने जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), सुपरवाइजर (आईटी), हिंदी ट्रांसलेटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), सीनियर अकाउंटेंट सहित कई पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 388 पदों को भरा जाना है। वहीं आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ध्यान दें कि 30 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम डेट है। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अतिरिक्त योग्यता के साथ रेगुलर डिप्लोमा/ग्रेजुएट/इंटर सीए पास/मास्टर डिग्री सहित कुछ शैक्षिक योग्यता होनी जरूरी है।
वैकेंसी डिटेल
कुल पदों- 388
जूनियर इंजीनियर (सिविल) -149
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) -63
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -74
जूनियर इंजीनियर (ईएंडसी) -10
सुपरवाइजर (आईटी) -09
सुपरवाइजर (सर्वे) -19
हिंदी ट्रांसलेटर-14
सीनियर अकाउंटेंट – 28
ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिक/मैकेनिकल) – 08
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -14
क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- इन पद के लिए सरकारी / गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 03 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना जरूरी है।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – इस पद के लिए सरकारी / गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ सिविल इंजीनियरिंग में 03 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना जरूरी है।
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) – इन पद के लिए सरकारी / गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना जरूरी है।
सुपरवाइजर (आईटी)- इन पद के लिए सरकारी/ गैर सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से डीओईएसीसी ‘ए’ स्तर के पाठ्यक्रम के साथ न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ रेगुलर ग्रेजुएट होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर (E&C)– इन पद के लिए सरकारी / गैर सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में 03 साल का रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए।
न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस / आईटी में तीन साल का नियमित पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन लिंक
ये भी पढ़ें-
JEE Advanced 2023: आज जारी होगी IIT JEE की रिस्पांस शीट, ऐसे करें डाउनलोड
NEET वालों अब कम हो जाएगी MBBS सीटों के लिए मारामारी! मोदी सरकार ने दे दी इतने नए मेडिकल कॉलेज खुलने की मंजूरी