BSF Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ा मौका है और बीएसएफ द्वारा निकाली गईं 1312 रिक्त पदों पर भर्ती की आवेदन तारीख भी नजदीक है। आवेदन की आखिरी तारीख 19 सितंबर है। जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।
BSF Recruitment 2022: कितने पदों पर वैकेंसी
हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के लिए 982 पद रिक्त हैं और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के लिए 330 पद रिक्त हैं। जो कैंडीडेट्स इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का ITI सर्टिफिकेट पास होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
क्या है उम्र सीमा और सैलरी
कैंडीडेट्स की आयु 19 सितंबर 2022 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सैलरी लेवल 4 पे स्केल के हिसाब से 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक होगी। एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर मिल जाएगा।
Latest Education News