BPSC TRE 3.0 की डेट हुए घोषित, हेड टीचर, हेडमास्टर के एग्जाम हुए पोस्टपोन, यहां जानिए नई तारीख
BPSC TRE 3.0 की डेट जारी कर दी गई है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे यहां नई तारीख देख सकते हैं।
BPSC TRE 3.0 Date: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 12 जून को टीचर्स भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) की संभावित तारीख की नोटिफिकेशन जारी की है और प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है। प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षाएं उन दिनों होने वाली अन्य परीक्षाओं के कारण स्थगित कर दी गई हैं और इसकी सूचना ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर पब्लिश की गई है।
कब होगी परीक्षा?
आयोग ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के 29 मई के फैसले के मद्देनजर TRE 3.0 री-एग्जाम के तहत गेस्ट टीचर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 से 10 जून के बीच निर्धारित की गई है। इस संदर्भ में, परीक्षा 19 से 22 जुलाई के लिए अस्थायी रूप से निर्धारित की गई है और जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
आयोग ने कहा कि ये तारीखों अस्थायी हैं और जरूरत पड़ने पर कारणों से इनमें बदलाव हो सकता है। विज्ञापन संख्या 25/2024 के तहत प्रधानाध्यापक (प्राथमिक स्कूल) के लिए लिखित परीक्षा को अस्थायी रूप से 29 जून को री-शेड्यूल किया गया है। परीक्षा पहले 22 जून को तय की गई थी, लेकिन उस दिन बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपटेटिव एग्जाम (BCECEB) के कारण तारीख बदल दी गई है। आयोग ने कहा, "एक ही दिन में एक जिले में दो परीक्षाएं आयोजित करने में व्यावहारिक कठिनाइयां हैं।"
किया गया री-शेड्यूल
इसी तरह, विज्ञापन 26/2024 के तहत हेडमास्टर (वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय) लिखित परीक्षा को अस्थायी रूप से 28 जून को री-शेड्यूल किया गया है। यह परीक्षा पहले 23 जून को तय की गई थी, जिस दिन बीसीईसीईबी परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं के बारे में पूरी जानकारी बाद में आयोग की वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी। प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बीच बीपीएससी को 15 मार्च को आयोजित TRE 3.0 परीक्षा रद्द करनी पड़ी। इस परीक्षा में करीब 3.75 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें:
बिहार के बाद इस राज्य ने भी बढ़ाई गर्मी की छुट्टियां, जानें क्या है इसका बड़ा कारण