BPSC 68th Main Exam 2023: बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) आज यानी 20 अप्रैल को बीपीएससी 68वीं मेंस एग्जाम 2023 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।
बता दें कि बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी, जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारी कल यानी 20 अप्रैल को बंद कर दी जाएगी। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एप्लीकेशंस में करेक्शन करने के लिए एडिट विंडो 22 अप्रैल 2023 तक खुली रहेगी। इस परीक्षा को 12, 17 और 18 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिकं से करें आवेदन
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 324 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
इन आसान से स्टेप्स से करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन जमा कर दिया गया है।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- JEE Mains 2023: जेईई मेंस सेशन 2 की आंसर-की जारी, जानें कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
KVS Class 1 Admission 2023: आज जारी होगी केवीएस क्लास 1 में एडमिशन की फर्स्ट लिस्ट, यहां जानें कैसे कर सकेंगे चेक
Latest Education News