A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी बिहार पुलिस में कई पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

बिहार पुलिस में कई पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है। बिहार पुलिस ने एसआई के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Bihar police- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बिहार पुलिस में कई पदों पर निकली भर्ती

सरकारी नौकरी की राह देख रहे है तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य हैं, वे आवेदन शुरू होने के बाद बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी और 4 दिसंबर, 2023 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार पुलिस में 64 पदों को भरा जाएगा। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद- 64

सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन: 63 पद

पुलिस सब इंस्पेक्टर विजिलेंस: 1 पद

क्राइटेरिया

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के कॉलेज से ग्रेजुएशन पास की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आयु सीमा 20 से 37 वर्ष के बीच और महिला उम्मीदवारों के लिए 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन प्रक्रिया में लिखित प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा शामिल है। जो उम्मीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करेंगे उन्हें पीएसटी/पीईटी के लिए उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा रिजल्ट के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए ₹700/- और बिहार के एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए ₹400/- है। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Notification Here

ये भी पढ़ें:

AIIMS देवघर में नॉन फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी 1.42 लाख सैलरी

इस राज्य में 12000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट वाले कर सकते हैं आवेदन

Latest Education News