A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी बिहार में इस भर्ती के नोटिफिकेशन लिए गए वापस, विज्ञापन निकलने के बाद ही बन गई टकराव की स्थिति

बिहार में इस भर्ती के नोटिफिकेशन लिए गए वापस, विज्ञापन निकलने के बाद ही बन गई टकराव की स्थिति

बिहार में 5 यूनिवर्सिटीज में कुलपति पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन निकाले गए थे, जिसे आज वापस ले लिया गया है।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार सरकार ने आज एक भर्ती का नोटिफिकेशन वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने बिहार के पांच यूनिवर्सिटीज में कुलपति पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन वापस ले ली है। इसके बाद से ये तय हो गया है कि राज्य में संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति अब राज्यपाल ही करेंगे। पूर्व में बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने एक लेटर में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों को वापस लेने की सूचना दी है।

क्या कहा गया नोटिस में?

नोटिस में कहा गया, "शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित निम्नलिखित विज्ञापन पीआर संख्या - 007376 (शिक्षा) 2023-24/ पीआर संख्या - 007377 (शिक्षा) 2023-24 पीआर संख्या - 007378 (शिक्षा) 2023-24/ पीआर संख्या .-007379 (शिक्षा) 2023-24/ पीआर नंबर-007380 (शिक्षा) 2023-24/ पीआर नंबर-007381 (शिक्षा) 2023-24/ पीआर नंबर-007382 (शिक्षा) 2023-24 विभिन्न समाचार पत्रों में आवेदन आमंत्रित कुलपतियों के पद के लिए आवेदन एतद्द्वारा वापस लिए जाते हैं।"

बन गई थी टकराव की स्थिति

बता दें कि भर्ती निकाले जाने के बाद से ही वीसी की नियुक्ति को लेकर राजभवन के साथ-साथ शिक्षा विभाग से टकराव की स्थिति पैदा हो गयी थी। इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी। दोनों के बीच वीसी नियुक्ति विवाद पर विस्तार से इस मुद्दे पर चर्चा हुई और समाधान निकाला गया। बता दें कि आज नीतीश कुमार ने मीडिया से राज्यपाल से मुलाकात का जिक्र भी किया था।

ये भी पढ़ें:

GATE 2024: बदल दी गई GATE के रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस दिन से होंगे शुरू

Latest Education News