बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड कक्षा 11 के लिए एडमिशन की इनरोलमेंट तारीख बढ़ा दी है। पहली लिस्ट के मुताबिक कक्षा 11 में छात्रों के इनरोलमेंट की अंतिम तारीख 10 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार कक्षा 11 में एडमिशन लेने चाहते हैं OFSS की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। पहले इनरोलमेंट की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2023 तक थी जिसे बढ़ा दिया गया है। पहली सेलेक्शन लिस्ट में चयनित छात्र उपरोक्त तारीख तक अपने आवंटित शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन करा सकते हैं।
बीएसईबी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार पहली लिस्ट में चयनित हैं और इनरोलमेंट नहीं लेते हैं, उनका नाम ओएफएसएस पोर्टल से हटा दिया जाएगा।
बोर्ड ने शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य या इनरोलमेंट अधिकारी को 11 जुलाई, 2023 तक पहली चयनित सूची के आधार पर नामांकित सभी छात्रों की सूची अपडेट करने के लिए कहा है। शेष सीटें दूसरी चयन सूची में छात्रों को अलॉट की जाएगी। साथ ही, जिन छात्रों को किसी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना है, वे 10 जुलाई, 2023 तक ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नया विकल्प भर सकते हैं या पिछले विकल्प को बदल सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
आज जारी हो सकता है सीए फाइनल इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 मई सेशन का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Latest Education News