Bihar Jobs: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की 4600 से ज्यादा वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन के लिए यह है डायरेक्ट लिंक
Bihar Assistant Professor Recruitment 2020 : बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (BSUSC) ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
Bihar Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की सरकारी नौकरी चाह रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (BSUSC) ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) क्वालिफाइड होना जरूरी है। इसके लिए bsusc.bihar.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जानिए किस विषय के लिए कितने पदों पर वैकेंसी
नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए अलग अलग वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें इंग्लिश में 253, उर्दू में 100, ज्योग्राफी में 142,पॉलिटिकल साइंस में 280, इकोनॉमिक्स में 268, फिलॉसफी में 135, साइकोलॉजी में 424, सोशियोलॉजी में 108, एनवायर्नमेंटल साइंस में 104, कॉमर्स में 112, इलेक्ट्रॉनिक्स में 12, पाली में 22, प्राकृत में 10, नेपाली में 01, भोजपुरी में 02, रशियन में 04, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 02, साहित्य में 31, व्याकरण में 36, ज्योतिष में 17, कर्म कांड में 05, धर्म शास्त्र में 09, पुराण में 03, स्टैटिस्टिक्स में 17, एजुकेशन में 10, बायो केमिस्ट्री में 05, संस्कृत में 76, हिंदी में 292, इतिहास में 316, प्राचीन भारतीय इतिहास में 55, होम साइंस में 83, केमिस्ट्री में 332, बॉटनी में 333, मैथ्स में 261, जूलॉजी में 285, फीजिक्स में 300, अरेबिक में 02, पर्शियन में 14, मैथिली में 43, पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन में 18, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 12, रूरल इकोनॉमिक्स में 08, म्यूजिक में 23, बांग्ला में 28, दर्शन में 09, अंबेडकर थॉट में 04, एंथ्रोपोलॉजी में 05, जियोलॉजी में 05, गांधियन थॉट में 02, लॉ में 15, अंगिका में 04, रूरल स्टडी में 01 वैकेंसी हैं।
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी।
योग्यता
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विवि से पीजी डिग्री धारक और यूजीसी नेट क्वालिफाइड उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को बीएसयूएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2020 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकालकर, सभी जरूरी दस्तावेजों, डिग्री, सर्टिफिकेट के साथ बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के कार्यालय में भेजना होगा। सभी फोटो कॉपी सेल्फ अटेस्ट होनी चाहिए। इसे केवल रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजें। आपके आवेदन की हार्ड कॉपी कमीशन ऑफिस में 24 नवंबर 2020 तक प्राप्त हो जानी चाहिए।