BARC Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में निकले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। BARC ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। भर्ती कुल 51 पदों पर की जानी हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है।
किन पदों पर निकली वैकेंसी
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-ई (न्यूक्लियर मेडिसिन)
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (न्यूक्लियर मेडिसिन)
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन)
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (ईएनटी सर्जन)
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (रेडियोलोजी)
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (अस्पताल प्रशासक)
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (बाल रोग विशेषज्ञ)
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (पशु शल्यचिकित्सक)
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (सामान्य ड्यूटी / हताहत मेडिकल अधिकारी)
तकनीकी अधिकारी-सी
योग्यता
अलग-अलग पदों पर शैक्षिक योग्यता भी अलग है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। कैंडीडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। आवेदन फीस 500 रुपये है।
कितनी मिलेगी सैलरी
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-ई (न्यूक्लियर मेडिसिन)- 78800 रुपये प्रति महीना
(रेडियोलोजी)- 67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (अस्पताल प्रशासक)-67700 रुपये प्रति
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (ईएनटी सर्जन)- 67700 रुपये प्रति महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी
मेडिकल/साइंटिफिक ऑफिसर-डी (जनरल मेडिसिन)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (पशु शल्यचिकित्सक)- 56100 रुपये प्रति महीना
महीना चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-डी (बाल रोग विशेषज्ञ)- 67700 रुपये प्रति महीना
चिकित्सा / वैज्ञानिक अधिकारी-सी (सामान्य ड्यूटी / हताहत मेडिकल अधिकारी )-56100 रुपये प्रति महीना
तकनीकी अधिकारी-सी-56100 रुपये प्रति महीना
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन करें।
Latest Education News