A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी पंजाब एंड सिंध बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, लाखों मिलेगी सैलरी

पंजाब एंड सिंध बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती, लाखों मिलेगी सैलरी

अगर आप बैंक में नौकरी करने की इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने युवाओं के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार जल्दी अप्लाई करें क्योंकि इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढे़ें।

पंजाब एंड सिंध बैंक में भर्ती- India TV Hindi Image Source : PUNJABANDSINDBANK.CO.IN पंजाब एंड सिंध बैंक में भर्ती

बैंक में जॉब करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। बैंकिंग सेक्टर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) ने कई पदों भर्ती निकाली है। पंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती करने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती  के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि आवेदन शुरू हो चुका है। ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2022 है। इस भर्ती के जरिए MMGS 2,3 के 50 खाली पदों को भरा जाना है। इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स नीचे दी गई है, इसे ध्यान से पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद- 50

क्वालिफिकेशन
MMGS 2,3 के सभी पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं तय की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक कर पढ़ लें।

Punjab and Sindh Bank Recruitment 2022 notification

इस भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीख
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 5 नवंबर 2022 है। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2022 तय की गई है।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 25 से 35 साल होनी चाहिए। ध्यान दें रिजर्वेशन कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी ?
नेटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बॉन्ड अमाउंट के रूप में 1 लाख रुपये तक दिए मिलेंगे।

चयन प्रक्रिया
बता दें कि MMGS, 2 पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा। वहीं, MMGS 3 पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा।

ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं।
स्टेप 2- फिर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 4- फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 5- साथ ही भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर रख लें।

Latest Education News