A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी बनारस लोकोमोटिव में 10वीं पास के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

बनारस लोकोमोटिव में 10वीं पास के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल

सरकारी नौकरी की रहा देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। बनारस लोकोमोटिव में कई पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

BLW Apprentice Recruitment 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO BLW Apprentice Recruitment 2023

अगर आप 10वीं पास हैं तो ये खबर आपके लिए है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, बीएलडब्ल्यू ने कई अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे बीएलडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट blw. Indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 374 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर तक है और डाक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर, 2023 तक है। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

आईटीआई सीटें: 300 पद
नॉन आईटीआई सीटें: 74 पद

क्वालिफिकेशन

नॉन आईटीआई के लिए: इन उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं कक्षा के एग्जाम या इसके समकक्ष पास होना चाहिए। उम्मीदवार को नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से पहले निर्धारित योग्यता पास करनी चाहिए।

आईटीआई के लिए: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर के साथ पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेडों में आईटीआई भी पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

नॉन आईटीआई पास के लिए आयु सीमा 15 से 22 वर्ष के बीच है और आईटीआई पास के लिए आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच है।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन हर इकाई में मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो मैट्रिक परीक्षा में नंबरों के प्रतिशत के आधार पर तैयार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

केंद्र सरकार ने CISF में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें डिटेल

 

Latest Education News