सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) ने पर्सनल असिस्टेंट (स्टेनोग्राफर ग्रेड-III) परीक्षा 2023 के पद पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है ये- apssb.nic.in.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 15 नवंबर
आवेदन की अंतिम तारीख: 15 दिसंबर
कब होगी परीक्षा?
स्टेनोग्राफर प्रोफिएंसी टेस्ट 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी और लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 25 फरवरी 2024 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए बोर्ड पर्सनल असिस्टेंट (स्टेनोग्राफर ग्रेड-III) की 90 रिक्तियों को भरेगा।
क्वालिफिकेशन
इस पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पद पर जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है। वहीं,एपीएसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹150 है। जबकि, PwD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें:
SIDBI बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद पर तुरंत मिल सकती है नौकरी! नहीं देनी होगी परीक्षा
QS Asia University Rankings 2024 में भारत ने चीन को दे दी पटखनी, चाइनीज से आगे निकली भारतीय यूनिवर्सिटीज
इस राज्य में 8वीं से लेकर 12वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल
Latest Education News