सरकारी नौकरी करने की चाह है तो ये मौका हाथ से न जानें दें। आंध्र प्रदेश सरकार की बंदोबस्ती विभाग ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एईई (सिविल), एईई (इलेक्ट्रिकल) और तकनीकी सहायक (सिविल) के पद पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे इससे संबंधित जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए ले सकते हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट escihyd.org पर उपलब्ध है। जानकारी दे दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी है।
वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान के जरिए विभाग में कुल 80 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 35 पद एईई (सिविल) के लिए और 5 पद एईई (इलेक्ट्रिकल) के लिए हैं। 30 पद तकनीकी सहायक (सिविल) के पद के लिए हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता
AEE (सिविल) के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई./बी.टेक डिग्री (सिविल) होनी चाहिए।
AEE (इलेक्ट्रिकल) के लिए उम्मीदवारों के पास B.E./B.Tech डिग्री (इलेक्ट्रिकल) होनी चाहिए।
AP Endowments Department Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निम्नलिखित पते पर भेजनी होगी:
The Convener,
Recruitment Services,
Power & Energy Division
Engineering Staff College of India,
Old Bombay Road, GachiBowli,
Hyderabad– 500032
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट escihyd.org पर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन
इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकली भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन; पढ़ें पूरी डिटेल
Latest Education News