AHC Exam: इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी और डी, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ड्राइवर ग्रेडIV भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूची को जारी कर दिया गया है।
AHC Exam: इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी और डी, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ड्राइवर ग्रेडIV भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने उक्त भर्ती परीक्षा (स्टेज 1) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AHCRE पर जाकर इसको चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स के जरिए भी परीक्षा शहर सूची को जारी कर सकते हैं।
कैसे करें चेक व डाउनलोड?
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर मौजूद संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल्स को दर्ज करें।
- इतना करते ही आपके सामने एग्जाम सिटी स्लिप खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट ले लें।
इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
इस परीक्षा को 16 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
- आगरा
- आज़मगढ़
- बरेली
- बस्ती
- गाजीपुर
- गोरखपुर
- जौनपुर
- झांसी
- कानपुर
- लखनऊ
- मथुरा
- मेरठ
- मुरादाबाद
- गौतम बुद्ध नगर (नोएडा/ग्रा. नोएडा)
- सुल्तानपुर
- वाराणसी
बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को बाद में अलग से जारी किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 और 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3306 पदों को भरा जाएगा।
कठिनाई होने पर कैंडिडेट्स यहां करें संपर्क
यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद क्वेरी निवारण प्रणाली (क्यूआरएस)/सहायता के माध्यम से सहायता के लिए प्रश्न उठा सकता है या हेल्पलाइन 011-40759000/69227700 पर कॉल कर सकता है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स समेत इन पदों पर निकली है भर्ती, वैकेंसी से लेकर जानें हर जरूरी डिटेल