A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Agnipath Recruitment: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 57 हजार रजिस्ट्रेशन हुए, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

Agnipath Recruitment: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 57 हजार रजिस्ट्रेशन हुए, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

Agnipath Recruitment: शुक्रवार से रविवार (3 दिन) तक करीब 57 हजार लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया। ये रजिस्ट्रेशन वायुसेना के लिए हुए हैं।

Agnipath Recruitment- India TV Hindi Image Source : FILE Agnipath Recruitment

Highlights

  • रविवार तक 56,960 आवेदन प्राप्त हुए
  • भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुक्रवार को शुरू हुआ
  • योजना की घोषणा 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की

Agnipath Recruitment: अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भारतीय वायु सेना (IAF) को रविवार तक 56,960 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस स्कीम के तहत भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुक्रवार को शुरू हो गया था। यानी शुक्रवार से रविवार (3 दिन) तक करीब 57 हजार लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया। ये रजिस्ट्रेशन वायुसेना के लिए हुए हैं। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। भारतीय वायुसेना ने रविवार को ट्वीट कर बताया, '56960! अग्निपथ भर्ती आवेदन प्रक्रिया के तहत अभी तक इतने आवेदन मिले हैं। रजिस्ट्रेशन 5 जुलाई को बंद हो जाएंगे।' 

14 जून को हुई थी अग्निपथ योजना की घोषणा

इस योजना की घोषणा 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। उन्होंने बताया था कि इस योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी और उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। इन अग्निवीरों की आयुसीमा 17.5 से 21 साल तक रखी गई है। इन अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए, तीसरे साल 36 हजार रुपए और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी।

क्या होंगी सुविधाएं

4 साल की सेवाएं देने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जोकि इनकम टैक्स से मुक्त होगा। ये सेवानिधि 10.04 लाख रुपए होगी। इसके अलावा सेवाओं के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी और मेडिकल लीव मिलेगी। इन समस्त सेवाओं के अलावा अग्निवीरों को यूनिफॉर्म अलाउंस, कैंटीन सुविधा, मेडिकल सुविधा, हार्डशिप अलाउंस मिलेगा। 

इसके अलावा अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा उसको सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा। अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त और सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा।

प्वाइंट्स में समझें अग्निवीरों को मिलने वाले लाभ

  1. 4 साल पूरा करने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज (10.04 लाख रुपए) मिलेगा।
  2. अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए सैलरी।
  3. अग्निवीरों को तीसरे साल 36 हजार रुपए और चौथे साल 40 हजार रुपए प्रति महीने सैलरी।
  4. इनकम टैक्स से मुक्त होगा अग्निवीरों को मिलने वाला सेवा निधि पैकेज।
  5. अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल लीव की भी सुविधा।
  6. अग्निवीरों को यूनिफॉर्म अलाउंस, कैंटीन सुविधा, मेडिकल सुविधा, हार्डशिप अलाउंस मिलेगा। 
  7. कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होता है तो उसे 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी। 
  8. ड्यूटी के दौरान दिव्यांग होने पर अग्निवीर को सेवानिधि और बकाया ड्यूटी की पूरी सैलरी दी जाएगी।
  9. अग्निवीरों का कुल 48 लाख रुपए का बीमा होगा। 
  10. अगर कोई अग्निवीर ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रुपए एक मुश्त और सेवा निधि पैकेज मिलेगा।

Latest Education News