राजस्थान में Computor और CHO भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने कंप्यूटर 2023 और सीएचओ 2022 के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 26 फरवरी 26 फरवरी को जारी किया जाएगा। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन को जारी किया गया था, जिसके मुताबिक Computor और CHO भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को आज जारी किया । जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन मार्च को हैं दोनों एग्जाम
बता दें कि आरएसएमएसएसबी कंप्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा 3 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (अनुबंध) भर्ती परीक्षा 2022 उसी तिथि को दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि सीएचओ परीक्षा मूल रूप से 19 फरवरी को होने वाली थी। हालांकि, इसे रद्द कर दिया गया था।
कैसे करें प्रवेश पत्र को डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- इतना करने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
ये भी पढ़ें- आखिर लाल पेन का ही इस्तेमाल क्यों करते हैं शिक्षक? जानें
कौन सी है दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा? जानें
Latest Education News