A
Hindi News एजुकेशन क्या आपने भी किया है RRB Technician भर्ती के लिए अप्लाई? चेक कर लें अपना एप्लीकेशन स्टेटस

क्या आपने भी किया है RRB Technician भर्ती के लिए अप्लाई? चेक कर लें अपना एप्लीकेशन स्टेटस

जिन उम्मीदवारों ने RRB Technician भर्ती के लिए अप्लाई किया है उन सभी के लिए एक खबर है। इसके एप्लीकेशन स्टेटस को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

RRB Technician भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस जारी- India TV Hindi Image Source : PTI RRB Technician भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड 1 (सिग्नल) भर्ती परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए अप्लाई किया है, वे सभी आवेदक अब rrbapply.gov.in पर लॉग इन करके यह जांच सकते हैं कि उनके आवेदन को अनंतिम रूप से स्वीकार किया गया है, सशर्त रूप से स्वीकार किया गया है या अस्वीकार किया गया है। अस्वीकृत आवेदनों के लिए, RRB ने निर्णय के लिए विशिष्ट कारण बताए हैं।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदनों की स्वीकृति अनंतिम है। स्वीकृत उम्मीदवारों की पात्रता आगे के वेरिफिकेशन के अधीन है, और किसी भी विसंगति, कमी या जालसाजी की खोज होने पर या किसी भी भर्ती चरण में कदाचार का पता चलने पर उनके आवेदन को किसी भी समय रद्द किया जा सकता है।

कैसे चेक करें RRB Technician ग्रेड 1 का एप्लीकेशन स्टेटस

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार ऊपर टॉप पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके सामने एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी। 
  • अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  • इतना करते ही आपके आवेदन की स्थिति खुल जाएगी। 

डायरेक्ट लिंक

बता दें कि आरआरबी तकनीशियन (सीईएन 02/2024) भर्ती परीक्षा 18-20, 23-24 और 26, 28 और 29 दिसंबर, 2024 को संभावित है। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर का विवरण और यात्रा पास परीक्षा से दस दिन पहले उपलब्ध होंगे, जबकि एडमिट कार्ड प्रत्येक उम्मीदवार की परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे, जैसा कि उनके शहर की सूचना पर्ची में निर्दिष्ट है। इस भर्ती अभियान को 14,298 तकनीशियन रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 

यूपी में कैसे बन सकते हैं सरकारी शिक्षक? जानें
UPPSC PCS में कैसे होता है सिलेक्शन? क्या है प्रोसस; जानें

Latest Education News