A
Hindi News एजुकेशन RRB NTPC Recruitment 2024: निकली बंपर भर्ती, 11 हजार से ज्यादा वैकेंसी; देखें पोस्ट वाइज डिटेल

RRB NTPC Recruitment 2024: निकली बंपर भर्ती, 11 हजार से ज्यादा वैकेंसी; देखें पोस्ट वाइज डिटेल

रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। RRB ने विभिन्न नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार नीचे वैकेंसी समेत सभी जरूरी डिटेल को पढ़ सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024:- India TV Hindi Image Source : FILE आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024:

अगर आप रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) ने विभिन्न नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।  

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए एप्लकीकेशन प्रोसेस 14 सितंबर से शुरू होगी यानी इस तारीख से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स इस तारीख तक अप्लाई कर दें। 

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल  11,558 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से से 445 स्नातक पदों के लिए और 8113 अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए हैं। इससे पहले, परीक्षा के लिए घोषित रिक्तियां 10884 थीं।

किन पदों पर होगी भर्ती? 

इस भर्ती के माध्यम से, उम्मीदवारों का चयन जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए किया जाएगा।

क्या है चयन प्रक्रिया? 

चयन प्रक्रिया में CBT-1, CBT-2, स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification) और मेडिकल टेस्ट सहित कई चरण शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपनी योग्यता, आयु मानदंड और अन्य विवरण जांच लें।

क्या है एलिजिबिलिटी?

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।  

  • इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट, दोनों अप्लाई कर सकते हैं। 
  • ग्रेजुएट के लिए आयु सीमा- 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक। 
  • अंडरग्रेजुएट के लिए एज लिमिट- 18 वर्ष से लेकर 36 वर्ष तक।

कैसे कर सकेंगे आवेदन 

उम्मीदवारों को पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर इसके बाद होम पेज पर मौजूद'आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सभी डिटेल्स के साथ अपना आवेदन पत्र भरना होगा। आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा। 

ये भी पढ़ें- 

ITBP में कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है? 
UP: सरकारी कर्मचारियों ने अगर मानव संपदा पोर्टल पर नहीं दी अपनी चल अचल संपत्ति की जानकारी, तो भुगतने होंगे ये परिणाम
 

Latest Education News