RRB JE Recruitment 2024: अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए ही है। रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की गई है। हालांकि इन पदों के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट का पता यह है- rrbald.gov.in
RRB JE Recruitment 2024: कब से शुरू हो रहे आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू होगी, जो कि 29 अगस्त रात 11.59 बजे तक चलेगी। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर दें।
वहीं, उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन सुधार 30 अगस्त से 8 सितंबर तक कर सकेंगे। इस अंतराल के दौरान ही एप्लीकेशन विंडो को खोला जाएगा। अपने आवेदन प्रपत्र में सुधार करने के लिए एक आवश्यक संशोधन शुल्क का भुगता करना होगा।
RRB JE Recruitment 2024: कितने पदों पर होनी है भर्ती
नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के अनुसार भर्ती अभियान से संगठन में 7951 पदों को भरा जाएगा।
भर्ती में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक के लिए 7934 रिक्तियां शामिल होंगी।
साथ ही आरआरबी गोरखपुर के लिए रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान पदों के लिए 17 रिक्तियां होंगी।
RRB JE Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
- RRB जेई भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू- 30 जुलाई, 2024
- RRB जेई 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 29 अगस्त, 2024
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 29 अगस्त, 2024
- आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो- 30 अगस्त से 8 सितंबर, 2024
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए मिनिमम एज 18 वर्ष और मेक्सिमम 36 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- क्या आज जारी होगा CUET UG परीक्षा का परिणाम, जानें क्या है अपडेट
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
Latest Education News