A
Hindi News एजुकेशन RRB ने इस बात को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, पढ़ लें पूरी डिटेल

RRB ने इस बात को लेकर जारी किया जरूरी नोटिस, पढ़ लें पूरी डिटेल

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एक नोटस में कहा है कि उसकी भर्ती परीक्षा का मटेरियल साझा करना एक गंभीर अपराध है और ऐसा करते हुए पाया गया कोई भी उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जारी किया अहम नोटिस - India TV Hindi Image Source : PEXELS रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जारी किया अहम नोटिस

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस में आरआरबी ने कहा है कि उसकी भर्ती परीक्षा की सामग्री साझा करना एक गंभीर अपराध है और ऐसा करते हुए पाया गया कोई भी उम्मीदवार अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आरआरबी ने कहा कि उन्होंने देखा है कि कुछ लोग यूट्यूब, ट्विटर (एक्स), फेसबुक आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से इन गतिविधियों में शामिल हैं।

ऑफिशियल नोटिस

ऑफिशियल नोटिस में कहा है, "रेलवे भर्ती बोर्ड ने बार-बार उम्मीदवारों और अन्य हितधारकों के ध्यान में लाया है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में परीक्षा सामग्री की किसी भी जानकारी का खुलासा, प्रकाशन, पुनरुत्पादन, प्रेषण, भंडारण या प्रेषण और भंडारण की सुविधा प्रदान करता हुआ पाया जाता है, चाहे वह पूरी जानकारी हो या आंशिक, या किसी भी माध्यम से, यानी मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या यांत्रिक, या परीक्षा केंद्र में दिए गए कच्चे कागजात को ले जाना या परीक्षा सामग्री को अनधिकृत रूप से अपने पास रखना, तो इसे गंभीर कदाचार माना जाएगा और उसे परीक्षा से वंचित/अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।" 

आरआरबी ने चेतावनी दी कि ऐसे उम्मीदवारों और व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को भी दी जाएगी।

नोटिस के लिए डायरेक्ट लिंक 

आरआरबी एएलपी भर्ती के  लिए चल रही परीक्षा

बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट (आरआरबी एएलपी 2024) की भर्ती परीक्षा बीत कल यानी 25 नवंबर से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 29 नवंबर तक चलेगी। 

वहीं, बोर्ड ने हाल ही में आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी की है। उम्मीदवार इसे उन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं जिनके तहत उन्होंने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें- 

Train की पटरियों में क्यों नहीं लगती जंग?
झारखंड का सबसे पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?
 

 

 

Latest Education News