A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स West Bengal Madhyamik Result 2024: कब और किस समय जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, जाने कैसे कर सकेंगे चेक

West Bengal Madhyamik Result 2024: कब और किस समय जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, जाने कैसे कर सकेंगे चेक

West Bengal Madhyamik Result 2024: आधिकारिक सूचना के अनुसार वेस्ट बंगाल बोर्ड की तरफ से कल 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दी गई खबर में पढ़ सकते हैं कि रिजल्ट को किस समय जारी किया जाएगा और किन वैकल्पिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकेंगे।

कब और किस समय जारी होंगे वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं के नतीजे- India TV Hindi Image Source : FILE कब और किस समय जारी होंगे वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं के नतीजे

West Bengal Madhyamik Result 2024: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 2 मई 2024 को सुबह 9 बजे WB कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा। माध्यमिक परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष और तदर्थ समिति द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट का लिंक सुबह 9:45 बजे सक्रिय हो जाएगा। 

एक बार परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in  पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। WBBSE 10वीं के परिणाम तक पहुंचने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडो में अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

कैसे कर सकेंगे चेक 

घोषित होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने रिज्लट को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद 'माध्यमिक परीक्षा (एसई) परिणाम- वर्ष 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
  • यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और लॉगिन पेज पर अन्य विवरण दर्ज करना होगा
  • इसके बाद उम्मीदवार रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद WBBSE 10वीं परिणाम मार्कशीट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • आखिरी में परिणाम मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

कौन सी वेबसाइट्स पर सकेंगे परिणाम को चेक 

जैसा कि बोर्ड ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है, छात्र कई वेबसाइटों पर डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम लिंक तक पहुंच सकेंगे। कक्षा 10 के छात्र परिणाम लिंक एक्टिव होने के बाद निम्नलिखित वेबसाइटों पर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे।

  • wbbse.wb.gov.in
  • indiaresults.com
  • wbresults.nic.in

पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने मार्क्स 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2024 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 34 अंक प्राप्त करने होंगे। बता दें कि वेस्ट बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 से 12 फरवरी के बीच राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं। पिछले साल, कुल 6,98,628 छात्रों ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 565,428 छात्र उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15 प्रतिशत दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- 

असल जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी हैं 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली

NEET UG 2024: क्या आज जारी होगा नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड? 5 मई को है एग्जाम, जानें अपडेट
 

Latest Education News